साउथ की फिल्म 'बघीरा' में नजर आएंगे कानपुर के प्रभात सिंह भदौरिया?

यह फिल्म पूरे भारत में कन्नड़ और हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब वर्जन में रिलीज होगी।

बघीरा सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स में से एक की आने वाली फिल्म है। प्रोडक्शन हाउस ने एक बार फिर निर्देशक प्रशांत नील से हाथ मिलाया है। फिल्म Prabhat Singh Bhadauriya में उनका नाम जीनू बताया जा रहा है. कम उम्र में वीडियो बनाने के शौक से ऊपर उठकर साउथ की फिल्म बघीरा से एक्टिंग की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. 6 जून 2023 से शूट होने जा रही साउथ की फिल्म बघीरा को होम्बले फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसके कलाकार प्रभात सिंह भदौरिया हैं जो मूल रूप से कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। प्रशांत ने हॉम्बल फिल्म द्वारा निर्मित केजीएफ फिल्म श्रृंखला का निर्देशन किया है, उन्होंने बघीरा के लिए कहानी लिखी है जबकि इसका निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है। फिल्म में कन्नड़ स्टार श्री मुरली हैं और विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है।

प्रभात सिंह भदौरिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स -

इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/iamprabhatofficial

कू - https://www.kooapp.com/profile/iamprabhatofficial