भोपाल ; विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन ट्रेनों की संख्या त्योहार के पहले ट्रेनों में बढ़ते दबाव को देखते हुए बढ़ाई जा रही है। रेलवे ने यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच एक-एक ट्रिप विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 06593 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को सात अगस्त को को यशवंतपुर स्टेशन से दाेपहर 2.30 बजे चलकर, तीसरे दिन तड़के 4.30 बजे भोपाल पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 06594 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे चलकर तड़के 4.15 बजे भोपाल से होकर तीसरे दिन शाम 5.45 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन बीच के स्टेशनों पर भी ठहराव लेकर चलेगी।