कुश्ती प्रतियोगिता..
अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के तीन पहलवानों ने संभाग स्तरीय बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में 26 नवंबर 2022 को (होशंगाबाद,रायसेन,विदिशा,भोपाल,सीहोर एवं राजगढ़ के महाविद्यालयों की) आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर आगामी होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी 2022- 23 के लिए अपने अपने स्थान पक्के किए!
अब्दुल उमेर 79-किलोग्राम
काजल सोनी 50-किलोग्राम
सोनू पवार 53-किलोग्राम