जुबेर कुरैशी

क्या अजय शर्मा बनेंगे प्रभारी डीजीपी


नारायण ..नारायण, प्रभु प्रणाम स्वीकार करें ...तो आगे समाचार यह है प्रभु कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पुलिस मुखिया के बदले जाने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। सुनने में आ रहा है कि मध्य प्रदेश मे 29 के 29 लोकसभा सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री अब बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने वाले है। इसकी शुरुआत पुलिस महानिदेेशक और मुख्य सचिव को बदलने के साथ हो सकती है। प्रभु प्रशासनिक गलियारे में चर्चा है कि 89 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय शर्मा प्रदेश के नए प्रभारी पुलिस मुखिया हो सकते हैं । अजय शर्मा वर्तमान में आर्थिक अपराध विभाग के मुखिया है। यहां आपको बता दें प्रभु कि वर्तमान पुलिस मुखिया इसी वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्व होने वाले हैं... अजय शर्मा को प्रभारी डीजीपी बनाए जाने की चर्चा में कितनी सत्यता है यह तो नहीं पता किन्तु यह सत्य है कि अजय शर्मा से वरिष्ठ दो आईपीएस अफसर भी डीजीपी बनने की कतार में .हैं .... इनमे से एक होमगार्ड में पदस्थ है तो दूसरे पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में । इनमें से एक का रिटायरमेंट मई 2025 में तो दूसरे का दिसंबर 2025 में है। जबकि अजय शर्मा का रिटायरमेंट अगस्त 2026 में है। वहीं नए मुख्य सचिव के लिए 90 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा का नाम भी चर्चा में बना हुआ हैं...चर्चा तो उज्जैन आईजी संतोष सिंह को भोपाल पुलिस कमिश्नर और जेल डीजी जीपी सिंह को डीजी लोकायुक्त बनाने की भी सुनाई दे रही है। अब इन चर्चाओं में कितना दम है प्रभु यह अति शीर्घ पता चल जाएगा।


पूर्व कांग्रेसी विधायक पुत्री से त्रस्त

प्रभु अगला समाचार कांग्रेस खेमे से सुनाई दे रहा हे... कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जो कई बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं और जो प्रवचन देने की प्रवत्ति के कारण चर्चा का केंद्र भी रहते है वो कुछ समय से अपनी पुत्री के कारण त्रस्त है। सुनने में आ रहा है की नेताजी अपनी तलाकशुदा पुत्री के अत्याधिक मदिरापान और घुमक्कड़ लत के कारण त्रस्त है .. दरअसल पति से तलाक के बाद से नेताजी की पुत्री उन्ही के घर पर रह रही हैं ओर दिन रात शराब के नशे में धुत्त रहती है इसके अलावा पुत्री को विदेश घुमने का भी शौक हैं... हाल ही में पुत्री पड़ोसी देश की यात्रा करके लोटी है... नेताजी की परेशानी का कारण यह हेै कि पुत्री के मदिरापान और घुमक्कड़ी का सारा खर्चा उन्हें ही वहन करना पड़ रहा है और नेताजी अपनी पुत्री के इन खर्चाे से त्रस्त हो चुके हैं...


भाजपा सांसद पुत्र से दुखी


हे प्रभु.. हे जगन्नाथम.. यदि कांग्रेस खेमे के नेताजी अपनी पुत्री से त्रस्त है तो भाजपा खेमे के एक सांसद अपने पुत्र की शराबखोरी और अययाशी से पीड़ित है। सुनाई में आ रहा है कि मालवा के एक सांसद जो दूसरी बार सांसद बने है अपने पुत्र के कुकर्माे के कारण अत्यंत दुखी है। गाहे बगाहे वह अपने करीबी मित्रों के बीच वह यह गुनगुनाते रहते हे कि मीत ना मिला रे मन का...सांसद पिता इस बात से अधिक दुखी है कि उनका अय्याश पुत्र शराबखोरी के चलते आए दिन उनके साथ मारपीट तक कर देता है। प्रभु यहां आपको बता दें कि सांसद महोदय के इस कपूत पुत्र के एक महानगर में दो बड़े पब और डिस्कोथेक भी है ...तो प्रभु यह थी अब तक की खामोश खबरें ..ऐसी खामोश खबरे पता करने के लिए प्रभु अब मुझे जाना पड़ेगा तो जाने की अनुमति दीजिए ...नारायण...नाराय ण

न्यूज़ सोर्स : Will Ajay Sharma become in-charge DGP?