प्रचार के पहिये थमे, समर्थकों ने आरिफ़ मसूद को दिलाया जीत का भरोसा

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहिये अब थम चुके हैं और अब सभी प्रत्याशियों का यह कोशिश है की अधिक से अधिक संख्या मे लोग वोट डालें। भोपाल मध्य से काँग्रेस प्रत्याशी श्री आरिफ़ मसूद को उनके समर्थकों ने उन्हे जीत का भरोसा दिलाया है।
गुरुवार को हुईं एक घरेलू बैठक मे श्री मसूद के समर्थक उनसे मिलने पहुंचे। इस अवसर पर श्री मसूद ने सभी से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या मे जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी सुनिश्चित किया की उनके विधानसभा क्षेत्र मे सभी मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुँच जाए।
कमला बाई नाम की एक वृद्ध समर्थक श्री मसूद के लिए अपने घर से दिवाली की मिठाई लेकर आई और उन्हे आशीर्वाद दिया।
चुनाव प्रचार समाप्त होने पर श्री आरिफ़ मसूद ने कुछ बंद कमरा बैठकों मे चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया। उनके समर्थक बड़ी तादाद मे उनसे खास रणनीति के तहत मिल रहे हैं।
इस अवसर पर श्री मसूद ने कहा की वोट करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व और जिम्मेदारी है। उन्हे एक अच्छा प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो उनके सुख दुख मे हमेशा उनके साथ खड़ा रहे।