व्यापम के दागी ने बनाया नेक्सस , सर्वशक्तिशाली से मिला संरक्षण
जुबेर कुरैशी
व्यापम के दागी ने बनाया नेक्सस , सर्वशक्तिशाली से मिला संरक्षण
नारायण...नारायण हे प्रभु,हे जगन्नाथम....यह क्या हो रहा है मध्य प्रदेश की धरती पर प्रभु इस बार ऐसी खबर लाया हुं जिसे सुनकर आप भी हतप्रभ रह जाओगे। खबर यह है प्रभु की व्यापाम कांड के कुछ दागियों ने मध्य प्रदेश में फिर से एक नेक्सस तैयार कर लिया। सुनने में आ रहा है इस नेक्सस का मास्टर माईंड व्यापम मामले में जेल से बेल पर बाहर है। जो पिछले छह सालों से राजनैतिक बियाबान में गुमनाम जीवन जी रहा था। अब वह अचानक सत्ता के साकेत मे फिर से छाने लगा हैं। प्रभु व्यापम के इस दागाी का ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर शराब और खदानो के ठेके दिलाने तक में एकतरफा राज हो गया है। प्रभु पता चला है इस मास्टर माइंड को फिर से सर्वशक्तिमान बनाने में सत्ता के एक सर्वशक्तिशाली व्यक्ति का हाथ है,दोनों की निकटता के चर्चे भी अब आम हो चुके है। इस मास्टर माइंड ने जो नेक्सस तैयार किया है उसमें दो और लोेग शामिल हैं। इनके अलावा चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े व्यापम के दो और दागी इस नेक्सस का हिस्सा हैं। व्यापम के यह दोनो दागी जेल से बेल पर छूटने के बाद फिर से कोर्ट की नजर में फरार है। प्रभु अक्सर इस गैंग को भोपाल के हेरीटेज होटल और एमपी नगर जोन वन स्थित विवादस्पद काम्पलेक्स में देखा जा सकता है।
पावरफुल मंत्री के टारगेट पर बेटे को तीन सौ करोड का फार्म हाउस दिलाने वाले आईएएस
हे प्रभु..हे जगन्नाथम सुना है कि कुछ समय पहले तक जिस प्रमोटी आईएएस अफसर की मध्य प्रदेश में तूती बोलती थी सत्ता परिवर्तित होते ही अब वह एक पावरफुल मंत्री के टारगेट पर आ गया हैं। प्रभु राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारें यह चर्चा तेजी से सुनाई दे रही हे कि मालवा के एक पावरफुल मंत्री इंदौर नगर निगम में हुए सौ करोड़ से ज्यादा के फर्जी भुगतान घोटाले के मास्टर माईंड को नए सिरे से घेरने की तैयारी कर रहे है । इस प्रमोटी आईएएस अफसर का भाजपा की पिछली सरकार में एकतरफा राज था,सत्ता परिवर्तित होते ही इन अफसर के बुरे दिन शुरू हो गए । नेपथ्य में चल रहे इन दबंग अफसर की दबंगई से पीड़ित हो चुके वर्तमान सरकार के पावरफुल मंत्री ने अब इन प्रमोटी अफसर को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की ठान ली है। सुनने में आ रहा है प्रभु कि मंत्री जी को यह भी पता चल गया है कि इन प्रमोटी आईएएस ने अपने अच्छे दिनों के दौरान दिल्ली के सैनिक फार्म में अपने बेटे को तीन सौ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया है,अब मंत्री जी इसकी भी फाईल तैयार कर रहे हैं ।
सीनियर आईपीएस को मिल सकता है छह माह का एक्सटेंशन
प्रभु ..बुरी खबरों के बाद एक अच्छा समाचार भी सुनने का भी मिला है। अच्छा समाचार यह है प्रभु की इसी साल सेवानिवृत्व हो रही मध्य प्रदेश की एक तेजतर्रार,दबंग और ईमानदार सीनियर आईपीएस अफसर को सरकार छह माह से एक साल तक का एक्सटेंशन दे सकती है। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इन सीनियर आईपीएस अफसर की छवि बेदाग और र्निविवाद रही है। सरकार के साथ साथ कुछ सीनियर ब्यूरोक्रेट्स भी चाहते है कि उनको सेवा विस्तार मिले । सुनने मे आ रहा है प्रभु कि फिलहाल इनको छह माह का विस्तार देने का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है...तो प्रभु इस सुखद समाचार के साथ ही अब तक की खामोश खबर यहीं तक -चलता हुं अब दीजिए अनुमति ... नारायण नारायण