नारदमुनि डेली स्पीक ।

फंस गए केद्रीय मंत्री !!

नरायण नाराण, प्रभु देवर्षि नारद का प्रणाम स्वीकार करें। प्रभु खबर यह है कि ,मध्य प्रदेश की धरती पर एक केंद्रीय मंत्री को जंगल की सैर करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, प्रभु यह केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घुमने गए थे।जहां उन्होंने जाने अन्जाने में पर्यटन सफारी के दौरान वाईल्ड लाइफ एक्ट का उल्लघंन कर दिया। अब क्या था, उनका यह उल्लघंन एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट की नजर में आ गया और उन्होंने इसकी शिकायत वन विभाग के आला अधिकारियों से कर दी। आला अधिकारियों ने अब इस शिकायत की जांच और दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए है। प्रभु, अब केद्रीय मंत्री उस दिन को कोस रहे है जिस दिन वह लाव लश्कर के साथ जंगल में मंगल करने गए थे। 

लड़खड़ाते महकते डीआईजी !!

है प्रभु ,क्या आप को पता है मध्य प्रदेश के वो डीआईजी कौन है जिनकी चर्चा पुलिस मुूख्यालय में ही नहीं पुलिस गलियारों में भी आम है? वैसे तो प्रभु आपको पता ही होगा की यह डीआईजी कौन है, किन्तु फिर भी अपनी संतुष्टि के लिए  थोड़ा और विवरण बता देता हुं कि लड़खड़ाती चाल महकती सांसे पिछले कुछ समय से इन डीआईजी की पहचान बन चुकी है। दरअसल यह डीआईजी मदिरापान करने के काफी शौकिन है और अपने इस शौक के कारण कई बार सार्वजिनक रुप से अपमानित भी हो चुके है। प्रभु , सुनने मे यहां तक आ रहा है कि यह डीआईजी पूरी रात मदिरापान करते है और सुबह बिना स्नान और हाथ - मुंह धोए वर्दी पहनकर आफिस तक पहुंच जाते है। जिसके कारण वह महकते और  लड़खड़ाते रहते है। प्रभु उनके इस मदिरापान की आदत के चलते उनके मातहत भी काफी परेशान है। अब प्रभु कृपा कर इन डीआईजी को ऐसी सद्बुद्धि दे कि वह मदिरापान करना छोड़ दे और उनका स्टाफ चैन की सांस ले सके।