मंत्री की हरकतों से संघ और संगठन नाराज
नरदमुनि डेली स्पीक
मंत्री की हरकतों से संघ और संगठन नाराज
नारायण नारायण, प्रभु मध्य प्रदेश के एक मंत्री से संगठन और आरएसएस वाले खासे नाराज हैं,अब नाराजगी का कारण तो आप अवश्य ही पूछेंगे तो बता दूं कि यह मंत्री सुर्खियों में बने रहने के लिए उल जलुल हरकतें करते रहते है । ऐसी ही उनकी एक हरकत की वजह से उन्हें तो सुर्खियां मिल गई लेकिन सरकार और उन्हीं साथी एक मंत्री की जमकर फजीहत हो गई। जिन मंत्री की फजीहत हुई है उन्होंने पहले तो इसकी शिकायत संगठन और संघ से की और फिर उटपटांग हरकरत करने वाले मंत्री को मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया है। हालांकि संघ और संगठन उल जलुल हरकतें करने वाले मंत्री से नाराज तो है लेकिन फिलहाल उन पर कोई कार्रवाही करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है, क्योंकि इन मंत्री को प्रदेश में तेजी से पावरफुल होते जा रहे एक केंद्रीय मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है। प्रभु यह भी सुनने मे आ रहा है कि संघ और संगठन इन मंत्री को सबक सिखाने के लिए आम चुनाव का इंतजार कर रहा है। संभावना है कि चुनाव के समय इन मंत्री जी को बिजली का झटका लग जाए।
हीनभावना के शिकार एडीजी
अगला समाचार यह है प्रभु कि लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एडीजी स्तर के एक अफसर पिछले कुछ समय से हीनभावना का शिकार होते जा रहे है। जिसका शिकार उनके मातहत हो रहे है। यह एडीजी खुद आर्थिक अनिमियताओं के आरोप में घिरे हुए और जिसकी जांच भी चल रही है,अपनी खुन्नस निकालने के लिए यह अफसर अपने मातहतों को परेशान करने की नीयत से उनके खिलाफ पुरानी जांचों को दोबारा खोद खोद कर निकाल रहे है। अब प्रभु एडीजी की हीनभावना के शिकार हो रहे मातहत स्वंय अपना स्थानांतरण उस शाखा से कराने में जुट गए है,जिसके सर्वेसर्वा यह एडीजी है।