तोता मैना आईपीएस में हुआ मनमुटाव
नारायण नारायण..प्रभु देवर्षि नारद का प्रणाम स्वीकार करें,प्रभु आज आपको जो समाचार सुनाने जा रहा हुं उसे सुनकर आपको बहुत दुख होने वाला है। दरअसल प्रभु सुनने में आ रहा है कि तोता मैना के नाम से मशहूर होती जा रही आईपीएस अफसर की जोड़ी के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा है और उनके बीच बातचीत तक बंद हो चुकी है। प्रभु यह वही आईपीएस जोड़ी है जो कुछ समय पहले आजू बाजू जिले में पुलिस अधीक्षक के रुप में पदस्थ थी और इनकी रेस्ट हाउस की कहानी भी काफी चर्चित हुई थी । अब इस जोड़ी का प्रमोशन भी हो चुका है और अब भी जोड़ीदार अफसर एक ही जिले में पदस्थ है लेकिन अब उनके बीच बातचीत पूरी तरह बंद है। हालांकि कुुछ दिन पहले तक दोनो के बीच लंबी लंबी बाचचीत के साथ ही मीटिंगों का दौर भी जारी था लेकिन अचानक ना जाने क्या हुआ की अब दोनों एक दूसरे से बातचीत करना तो दूर एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं कर रहे है। इसका खुलासा भी तब हुआ जब आईपीएस की यह जोड़ी एक बैठक में शामिल होने गई थी वहां दोनों एक दूसरे के आमने सामने बैठे लेकिन ना तो एक दूसरे से बातचीत की और ना ही एक दूसरे की तरफ नजर उठाकर देखा। प्रभु सुनने में यह भी आया है कि बैठक के दौरान दोनों एक दूसरे को पूरी तरह नजर अंदाज करते रहे। प्रभु ना जाने इस तोता मैना की इस जोड़ी को किस की नजर लग गयी।
स्टाफ की महिलाओं पर मोहित प्रमोटी आईपीएस अफसर
अब प्रभु महिलाओं के रसिया एक प्रमोटी आईपीएस साहब का किस्सा भी सुन ही लिजिए। प्रभु महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी पुलिस की एक शाखा में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्ष स्तर के एक अधिकारी महिलाओं पर डोरे डालने के कारण पहले भी बदनामी का ठिकरा अपने सिर फोड़ चुके है लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जब वह ग्वालियर संभाग के एक जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे तो अपनी एक महिला डीएसपी की खुबसुरती पर फिदा हो गए थे और इस कारण से काफी चर्चित भी हुए थे। अब वह जहां पदस्थ है वहां की महिला अफसरों जिनमें निरीक्षक से लेकर स्टेनों तक शामिल है पर डोरे डालने में लगे हुए है। जिस तरह शिकारी मछली पकड़ने के लिए बलिया तालाब में डालकर इस उम्मीद से बैठा रहता है कि कोई ना कोई मछली तो जरुर फंसेगी उसी तरह यह अफसर भी स्टाफ की हर महिला पर डोरे डालने में लगे हुए है। सुनने में आ रहा है कि प्रभु की यह अफसर अपनी अधीनस्थ हर महिला को बोलेत है कि आप बहुत सुंदर दिख रहे हो,वह महिलओं को रात बैरात फोन करने के साथ ही उन्हें प्यार भरे मैसेज भी करते है। अफसर की इन हरकतों से परेशान हो कर स्टाफ की कुछ महिलओं ने उनकी शिकायत विभाग की मुखिया तक पहुंचा दी है किन्तु शिकायत पर मुखिया ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।