भोपाल के मंगलवारा इलाके में युवकों द्वारा एक युवती को झांसा देकर होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना मंगलवारा अंतर्गत हमीदिया रोड स्थित सम्राट होटल में गत 29 मई को रात्रि करीब 11:00 बजे आशीष नेमा नामक युवक एक युवती के साथ पहुंचा। 24 वर्षीय युवती को उसने अपने रिश्तेदार बताया तथा युवती को होटल के कमरे में ले गया यहां आशीष नेमा ने युवती को झांसा देकर उसके साथ होटल में बलात्कार किया जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली थाना मंगलवारा पुलिस ने आरोपी आशीष नेमा के विरुद्ध भादवि की धारा 376 एवं 376 दो एन 506 के तहत बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है