देश के युवाओं को समर्पित यह किताब "तरुण"

प्रदीप शर्मा न्यूज़ नेटवर्क दोराहा दोराहा के रहने वालें 23 वर्षीय तरुण बालकृष्ण नामदेव द्वारा लिखी गई किताब "तरुण" ,युवाओं को नई राह दिखा रही है। तरुण का अर्थ होता है "युवा"। इस किताब में युवा जीवन मे आ रही परेशानी जैसे की असफलता चाहे वह पढ़ाई में हों या रोजगार में, एवं राह से भटकते युवाओं के बारे में लिखा हैं। इसी के साथ इसमें समझाया भी गया है की कैसे युवा सही राह पर चलें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। यह किताब चेन्नई स्थित नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई है। और यह किताब घर बैठे अमेजन, फ्लिपकार्ट और नोशन प्रेस स्टोर से ऑनलाइन मंगाई जा सकती है ।इनके द्वारा कई किताब जैसे की "दी अनसैड", "एहसास" (जो की दो भागो में प्रकाशित है) लिखी गई हैं। तरुण बालकृष्ण नामदेव बताते की वह यह किताब देश के सभी युवाओं को समर्पित करते है।