भोपाल में शिवलिंग क्षतिग्रस्त, आरोपी के खिलाफ एफआईआर; पुलिस की जांच जारी
भोपाल। भोपाल शहर के छोला रोड स्थित भगवान शिव के एक मंदिर में शिवलिंग को कथित रुप से क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) राम स्नेही मिश्रा ने कहा कि छोला रोड स्थित महादेव मंदिर में ‘‘ जलहरी ’’ (शिवलिंग का आधार) का एक हिस्सा मंगलवार रात को संभवत: नशे में धुत व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) राम स्नेही मिश्रा ने कहा कि हनुमानगंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ( किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुंचाना या उसे अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, भोपाल एसीपी सचिन अतुलकर ने कहा कि शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद मामला दर्ज किया गया है. हम तकनीकि साक्ष्य जुटा रहे हैं और घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी बात की जा रही है.