दोराहा न्यूज़ नेटवर्क    कस्बा दोराहा मै चल रही सात दिवसीय भागवत कथा मै सप्तम दिवस कथा मै आचार्य पंडित लोकेश जी दीक्षित ने सुदामा चरित्र के बारे मै बताया और सुदामा कृष्ण की मित्रता का सन्देश नागरिकों को अपनाने को कहा मित्रता व्यक्ती की जीवन मैं आनंद ओर सुख तथा सुख दुख और संतोष कि प्राप्ति मिलती हैं तथा जीवन मैं अच्छी और सच्ची मित्रता निभाने का संदेश दिया इस अवसर पर पंडित जी के साथ भागवत कथा मै पंडित

नीरज शास्त्री, गौरव शास्त्री, राजीव शास्त्री, तथा समितियो के कार्यकर्ताओं और समस्त ग्रामवासी के द्वारा भागवत कथा एवं भंडारे का आयोजन सफल हुआ जिसमे समाज सेवी सन्नी महाजन जी ने भी पंडित जी से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर चिरोंजी लाल यादव, मनोहर यादव, भूपेंद्र राव, अरविंद टेलर, नरेश पटेल, रमेश चंद्र मीणा, आनंद कश्यप, भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, गोरेलाल जाटव, राजू कुशवाह, रोहित कुशवाह, सुमित कुशवाह, दामोदर दास बैरागी,  महेश यादव, सुमित, गोलू, मोहित,       विशाल, तरुण, हरितिक   आदि लोग शामिल रहे