भोपाल। अर्चना प्रकाशन भोपाल के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार मनोज जोशी द्वारा लिखित पुस्तक हिन्दुत्व और गांधी का लोकार्पण माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अर्चना प्रकाशन न्‍यास के अध्यक्ष पूर्व न्‍यायाधीश एवं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति के जी सुरेश द्वारा की गई। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व एसीएस मध्य प्रदेश शासन मनोज श्रीवास्तव व राष्‍ट्रीय स्‍व्‍यंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह श्री हेमंत मुक्ति बोध मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के सभागृृह में दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुत्व एक आकाश की तरह है जिसमें तारे बिखरे हुए हैं। उन्होंने मनोज जोशी द्वारा लिखित पुस्तक के विषय में बोलते हुए कहा कि इसमें गांधी जी के सभी विचार हिंदुत्व में व्यक्‍त हुए हैं। वहीं उन्होंने पत्रकारिता के विषय में बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता वह है कि जिस में व्यक्ति जो बोलता है उसे उसी तरह लिखा जाए।

गांधी भाषण से ज्यादा आचरण का विषय

श्री हेमंत मुक्तिबोध जी ने कहा कि गांधी भाषण से ज्यादा आचरण में लाने के विषय हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की क्रांति और हिमालय की शांति दोनों गांधी में देखने को मिलती थी। दो तरह के गांधीवादी हुए हैं एक जो गांधी के समर्पित, दूसरे जो गांधी के विरोधी। गांधी समर्पित उन्हें देवता मानते थे और उनके प्रति कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करते थे। वहीं एक थे विरोधी जिन्होंने उन्हें रूढ़ीवादी कहा था। उन्होंने कहा कि गांधी का नाम तो आरएसएस में 1965 में ही अपने प्रात पढेे जाने वाले एकात्ममता स्तोत्र में ले लिया गया था। गांधी एक विचारधारा थी जो कहीं ना कहीं आरएसएस से जुड़ा हुआ था। मुक्तिबोध ने कहा कि संघ और गांधी के संदर्भ में कई समानताएं हैं। आरएसएस और सामाजिक संगठन जो कार्यक्रम अभी सामाजिक समरसता का चला रहे हैं उसमें गांधी विचारधारा सम्मिलित है।

हिंदुत्व से दुनिया टकराई पर कुछ बिगाड़ न पाई

पूर्व एसीएस मध्यप्रदेश शासन मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदुत्व से दुनिया की शक्तियां टकराईं पर उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाई और यह अभी भी जारी है। भारत में लाख कोशिशों के बाद भी हिंदुत्व नहीं मिटा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्व की 53 यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक आयोजन डिस्मेंटलिंग ग्लोबल का आयोजन किया जिसमें हिंदुत्व के ऊपर बार किए गए परंतु हमारे देश मैं उनके प्रति कुछ भी नहीं किया जाता है और न किया जाएगा क्योंकि हिंदुत्व यह सब नहीं आता है। उन्होंने मनोज जोशी द्वारा लिखित किताब को एक साहस का कार्य बताया उन्होंने कहा कि इस किताब में हिंदुत्व और गांधी दोनों का संगम कराया गया है। गांधीजी भारतीय जनता की प्रेरणा शक्ति
थे, जिसे पहचानना आज जरूरी है। उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा से ही स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी।



तथ्यों के आधार पर लिखी बातें

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने कहा कि इस पुस्तक का विमोचन हमारे मंच से हो रहा है यह बहुत ही गरिमामयी बात है इस पुस्तक में सभी लिखित बातें तथ्यों के आधार पर कही गई हैं इसमें लिखित सभी बातों के साथ उपस्थित हैं। आज युवा पीढ़ी के मन में बहुत सारे प्रश्न खड़े हुए हैं। कोई भी बात तथ्यों के आधार पर सत्यता के साथ युवा पीढ़ी के समक्ष रखना जरूरी है। यह पुस्तक शोधकर्ताओं को प्रेरित करेगी इस तरह की किताबें आगे भी आती रहेंगी

वामपंथी इतिहास जैसी नही

पूर्व न्‍यायाधीश, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं अर्चना प्रकाशन के अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि कि गांधी जी ने जो कहा और जो स्वयंसेवक संघ ने जो कहा उसमें कोई अंतर नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदुत्व के दर्शन में विश्वास रखता है। अशोक पांडे ने कहा कि सत्य की अनवरत खोज ही का नाम हिंदुत्व। उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से खुली चुनौती तथ्यों के आधार पर दी गई है।

कार्यक्रम में अर्चना प्रकाशन के ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि हमारे द्वारा अभी तक ढाई सौ से ज्यादा पुस्तक में प्रकाशित की जा चुकी हैं। वहीं उनके क्षेत्र के विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इसके लिए बाय सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

न्यूज़ सोर्स : Senior journalist Manoj Joshi's Hindutva and Gandhi launched