भोपाल    जनचर्चा ने अस्तित्व एनर्जी को 4 विकेट हराया जबकि रियान वाटर और एलिट के मध्य मैच बारिश के कारण धुला  द्वितीय अखिल भारतीय  स्व. श्री हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जनचर्चा और अस्तित्व एनर्जी के मध्य मैच खेला गया जिसमें अस्तित्व एनर्जी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए जिसमें अभिजीत ने 25 रन जबकि अजान बग्गड़ और शिवम ने 17 - 17 रन बनाए अमन बाथम ने 16 रन की पारी खेली। जनचर्चा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमान खान और अमय ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जन चर्चा की टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया जिसमें अमय ने 33, हृदेश द्विवेदी ने 23 और कार्तिकेय ने 18 रनों की पारी खेली। अस्तित्व एनर्जी की तरफ से शशांक गुप्ता ने 3 विकेट लिए। अमय को मैन ऑफ द मैच चुना गया एक अन्य वर्षा बाधित मैच में रियान वाटर और एलिट क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें एलीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाएं एलिट की तरफ से रितेश ने 19 और रविकांत साहू ने 13 और सागर शुक्ला ने 10 रनों का योगदान दिया जबकि रियान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऋषि अरोरा और दीपक मालवीय ने तीन-तीन विकेट जबकि पीयूष राज सक्सेना और अंकित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी रियान वाटर की टीम ने 4 ओवर मे  दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और मैच को यहीं खत्म करना पड़ा । दोनों टीमों को 11 अंक से संतुष्ट होना पड़ा। आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वरिष्ठ क्रिकेटर श्री के डी गुप्ता व दीपक वाजपेयी ने ।