रिटायर्ड आइएएस अफसर फिर पड़े प्यार के चक्कर में ...
नारदमुनि डेली स्पीक
नारायण नारायण,प्रभु ताजा समाचार यह है कि मध्य प्रदेश के एक रिटायर्ड आईएएस अफसर बार बार अपमानित होने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। सुनने में आ रहा है प्रभु कि यह रिटायर्ड आईएएस अफसर एक बार फिर एक एनजीओ चलाने वाली महिला के प्यार के चक्कर में पड़ गए है।जिस की वजह से महिला के पड़ोसी परेशान है.. हालांकि महिला से उनके संबंध वर्षों पुराने है और पद पर रहते हुए उन्होंने महिला की काफी आर्थिक सहायता करने के साथ ही उसे एनजीओ के लिए कई काम भी दिलाए थे लेकिन उस समय पद पर रहने के कारण वह अपनी इस महिला मित्र से सार्वजिनक रुप से मिल नही पाते थे और चोरी छुपे चेहरा छुपाकर महिला मि़त्र से मिलने उसके घर जाते थे लेकिन रिटायर्ड होने के बाद वह अब खुलकर अपनी इस महिला मि़त्र से मिलने किसी भी समय चाहे रात हो या दिन उसके घर पहुंच जाते है। पाश इलाके में रहने वाली महिला मित्र के पड़ोसी अब इन रिटायर्ड अफसर के पुराने किस्से भी चटकारे लेकर सुनाने लगे है। प्रभु यह वहीं अफसर है जो कभी सरकार की आंखों का तारा हुआ करते थे लेकिन अपनी इन्हीं हरकतों के कारण बाद में सरकार की आंखों की किरकिरी भी बन गए थे और रिटायरमेंट तक सरकार ने उन्हें उपेक्षित कर रखा था।
एक और विधायक ने बदला पाला
प्रभु अगला समाचार भी बड़ा रोचक है और यह समाचार मालवा के एक विधायक से जुड़ा है। प्रभु सुनने में आ रहा है कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बढ़ते कद को देखते हुए भाजपा के कई विधायक उनके पाले में जा रह है। लगातार विधायक बनने के बाद भी मंत्री बनने का सुख नहीं मिलने से दुखी हो कर मालवा के एक विधायक ने भी अब अपना पाला बदल लिया है। दरअसल प्रभु यह विधायक मालवा के जिस राजनेता को अपना गार्डफादर मानते थे वो खुद पिछले कुछ समय से राजनीतिक परिदृष्य से गायब होते जा रहे है और जब राजनीति के क्षेत्र में उनकी धाक थी तब भी वह इन विधायक को लाख प्रयास करने के बाद भी मंत्री बनने का सुख नहीं दिला पाए । यही कारण है कि इन विधायक ने मंत्री बनने के लिए पाला बदलना ही बेहतर समझा और अब वह सिंधिया जी के गुणगान करने में लगे हुए है और पूरी तरह से सिंधियामय होते जा रहे है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यदि 2023 में मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो वह सिंधिया जी की अनुशंसा पर मंत्री बन सकते है। हालांकि मजेदार बात यह है कि 2023 में उन्हें भाजपा से विधायक बनने के लिए टिकट मिलता भी है या नहीं यह किसी को नहीं पाता ।