नारदमुनि डेली स्पीक

 रिटायर्ड बडे साहब का  हुआ वजन कम 

नारायण नारायण, प्रभु मध्य प्रदेश के एक रिटायर्ड बडे साहब पिछले कुछ समय से अत्यंत तनावग्रस्त है और इसी कारण से उनका वजन भी लगातार घटता जा रहा है। प्रभुु सुनने में आया है कि तनाव के चलते पिछले कुछ दिनोें में उनका वज़न लगभग दस किलो कम हो गया है। प्रभु यह वहीं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है जो किसी ना किसी मामले को लेकर विवादों और सुर्खियों में रहे है। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके इन साहब का नाम कई मामलों में चर्चित रह चुका है। दरअसल प्रभु अपनी नौकरी के दौरान इन साहब ने कई गुल खिलाए है और रिटायरमेट के बाद अब उनके खिलाए हुए गुल उन्हें तनाव दे रहे है। कुछ जांच एजेंसिया उनके कार्यकाल और खिलाए गुल की जांच में जुटी हुई है। यह जांचे उनके तनाव का कारण बनी हई है । प्रभु सुनने में तो यह भी आया है कि जांच एजेंसिया इन साहब को कभी भी गिरफतार कर सकती है।

 मंत्री ने बनाया अफसर को भिगी बिल्ली 

प्रभु मध्य प्रदेश अजब है और यहां के लोग गजब है,मध्य प्रदेश के अधिकतर मंत्रियों की अपने विभाग के प्रमुख सचिवों से पटरी नहीं बैठ रही है और इसकी शिकायत वह कई बार सरकार के मुखिया से भी कर चुके है किन्तु इन्ही मंत्रियों में से एक मंत्री ऐसे भी है जिन्होंने अपने एक आला अधिकारी को भीगी बिल्ली बना रखा है। यह पहले अफसर नहीं है जो इन मंत्री के सामने भीगी बिल्ली बने है,इनसे पहले जो अधिकारी मंत्री के मातहत आने वाले इस पद पर असीन हुआ है या तो वह मंत्री जी के सामने भीगी बिल्ली बन कर रहा है या फिर ज्यादा दिन नही टिक पाया है। दरअसल प्रभु जिस पद पर यह अफसर है उस पद पर आने के लिए मंत्री जी के खौफ के कारण कोई अफसर तैयार नहीं होता ,क्योंकि सब अफसर जानते है कि मंत्री कभी भी कहीं भी अपने मातहत अफसर को अपमानित करने के लिए प्रख्यात है। भिगी बिल्ली बने अफसर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है।