ईवीएम हटाओ , लोकतंत्र बचाओ : रवि सक्सेना
भोपाल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और महामंत्री रवि सक्सेना ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलट वार करते हुये कहा" वीडी शर्मा जी शायद आपकी स्मृति विस्मृत हो गयी है आपकी पार्टी विपक्ष में थी तब आडवाणी जी से लेकर जीवीएल नरसिम्हाराव,सुब्रमणयम स्वामी, किरीट सोमैया तक ईवीएम पर सवाल उठाकर "डेमोक्रेसी एट रिस्क" का राग अलापा करते थे!
ईवीएम को प्रजातंत्र के लिये ख़तरा बताया करते थे !
अब ईवीएम से सत्ता मिलते ही डायन ईवीएम क्या भाजपा के लिए अप्सरा बन गयी है ? कांग्रेस के नव चिंतन शिविर में जो प्रस्ताव पारित किया गया है उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि " हम ईवीएम का विरोध करते हैं और सत्ता में आते ही बैलेट पेपर से चुनावों का प्रावधान करेंगे और यही बात श्री दिग्विजय सिंह जी ने दोहरायी है ! रवि सक्सेना ने कहा दुनिया को ईवीएम टेक्नोलॉजी देने वाले जापान में भी बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं ! अमेरिका, फ़्रांस, जर्मनी, यूके सहित विश्व के अधिकाँश विकसित देशों में मतदान बैलेट पेपर से ही किया जाता है ! क्योंकि इन्होंने ईवीएम के परिणामों को विश्वसनीय नहीं माना है ! इसीलिए
कांग्रेस का कहना साफ़ ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ !