भोपाल ।  अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की रहेगी चौतरफा निगरानी पुलिस उपायुक्त साईं कृष्णा ने दिए निर्देश , सभी थाना क्षेत्र रहेंगे सतर्क राजधानी पुलिस ने अब अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस रानी कमलापति , भोपाल , बैरागढ़ और मिसरोद रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई पुलिस सुरक्षा। आरपीएफ और जीआरपी के साथ समन्वय के साथ होगी निगरानी। सभी बस स्टेंड पर भी बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा। जिन थाना क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर है उन पर भी रहेगी पुलिस की नजर।