मटन के पतीले में गिरे पुलिस अफसर
नारद मुनि डेली स्पीक
नारायण नारायण, हे प्रभु मध्य प्रदेश की धरती पर यह क्या हो रहा है...कोई रिटायर्ड आईएएस प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर अपमानित हो रहा है तो कोई डीएसपी मटन के पतीले में गिरकर झुलस रहा हे। अब देखो ना प्रभु,सुनने मे आ रहा है कि मध्य प्रदेश की यातायात को संभाहलने वाली पुलिस की एक शाखा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक यानि डीएसपी स्तर के एक अधिकारी मटन बनाते बनाते पतीले में ही गिर गए। दरअसल प्रभु किस्सा कुछ यूं बताया जा रहा है कि दिपावली के समय शाखा के मुखिया समेत उच्च अधिकारी अवकाश पर थे.. इसका फायदा उठाते हुए यहां पदस्थ डीएसपी साहब जो अधिकतर शराब के नशे में धुत रहते है ने कार्यलय परिसर में मटन और मदिरा पार्टी का आयोजन कर लिया। मटन भी कार्यलय मे ही बनाने की व्यवस्था की गयी। सारी व्यवस्था जमाने के बाद जब डीएसपी साहब चूल्हे पर मटन बना रहे थे तब अचानक डीएसपी साहब का संतुलन बिगड़ गया और वह मटन से भरे पतीले पर जा गिरे और इसमें वह बुरी तरह झुलस भी गए। प्रभु अब यह घटना चटकारों के साथ जहां-तहां सुनाई दे रही है।
महिला आईएएस की चेतावनी
प्रभु वाकि मध्य प्रदेश गजब है और सबसे अजब है,सुनने मे आ रहा है कि प्रभु लंबे समय से कलेक्टर बनने की प्रतीक्षा कर रहीे है एक महिला प्रमोटी आईएएस अफसर के सब्र का बांध टूट चुका है। तेज तर्रार छबि की इन प्रमोटी महिला अफसर का दुख यह है कि सरकार और बड़े साहब से उनकी निकटता होने के बावजुद उन्हें जिले में कलेक्टर बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पा रहा है जबकि उनसे जूनियर अफसर कलेक्टर बन सुख भोग रहे है। प्रभु सुनने में आ रहा है कि अपने इस दुख का इज्हार वह कई बार सरकार और बड़े साहब के सामने भी कर चुकी है और हर बार दोनों से उन्हेे आश्वासन भी मिला की जल्द उन्हें कलेक्टर बनाया जाएगा लेकिन जब भी कलेक्टर की पदस्थापना होती है उनका नाम नदारद होता है.. इस बार यह महिला अफसर ने कलेक्टर बनने के लिए साहब को साफ कह दिया है कि यदि उन्हें इसी साल कलेक्टर नहीं बनाया गया तो उनसे आगे कोई किसी प्रकार की आशा नही रखे। यह बात प्रमोटी महिला अफसर ने खुद अपने कुछ करीबियों को बताई है। प्रभु अब उनके करीबी प्रतीक्षा कर रहे है कि साहब पर महिला अफसर की चेतावनी का असर होता है या नहीं ।