राजधानी में खुलेआम चल रहा है पुलिस इंस्पेक्टर का अवैध शराब अहाता
नारदमुनी लाइव न्यूज़
भोपाल | मध्य प्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे एक पुलिस अफसर शराब का अवैध अहाता चला रहा है ... यह पुलिस अफसर डीजीपी के स्टाफ में पदस्थ हैं और विदिशा के एक भाजपा नेता के दामाद भी हैं..मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश में अवैध शराब और मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाए.. उन्होंने नशे का अवैध कारवां करने कठोर से कठोर कार्रवाई करने की पूरी छूट भी पुलिस और प्रशासन को दे रखी है.. पुलिस और प्रशासन ने पूरे प्रदेश में अभियान छेड़ते हुए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस अभियान को राजधानी भोपाल के एक पुलिस निरीक्षक पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.. केरवा डैम रोड स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बने उनके रेस्टोरेंटे बेसिल मैं खुलेआम अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है.. मीडिया को वह खुली चुनौती देते हुए कहते हैं कि किसी में दम है तो बंद करा कर दिखा दे... बेसिल रेस्टोरेंट जो अवैध शराब का अहाता बन चुका है के बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अब तक इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की की... सूत्रों का दावा है कि अबकारी विभाग के अफसरों का बेसिल रेस्टोरेंट को संरक्षण प्राप्त है यही वजह है कि यहां खुलेआम शराब परोसी जा रही है..
कौन है प्रकाश शर्मा
आइए एक नजर डालते हैं प्रकाश शर्मा पर.. प्रकाश शर्मा मध्य प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. वर्तमान में उनकी पदस्थापना पुलिस मुख्यालय में डीजी के स्टाफ में है.. रायसेन जिले के उदयपुरा थाने में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ रह चुके हैं. और विदिशा के एक भाजपा नेता के दामाद हैं ..बहरहाल बड़ा सवाल यह है कि डीजीपी के स्टाफ में पदस्थ निरीक्षक प्रकाश शर्मा के अवैध शराब के अहाते बेसिल रेस्टोरेंट पर पुलिस और प्रशासन में कार्रवाई करने का दम है या नहीं.. मध्य प्रदेश और राजधानी मे नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ नारद मुनि लाइव लगातार ऐसी ख़बरें बताता रहेगा ..