Gujarat Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में मेघानीनगर के पास एक विमान दुर्घटना में बड़ा हादसा हुआ। संदेह है कि यह एअर इंडिया का विमान हो सकता है, जिसमें 133 यात्री सवार थे।गुजरात (Gujarat) में बड़ा हादसा हुआ है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के मेघानीनगर आईजी परिसर में एक विमान क्रैश (Plane Crash) हुआ है। यह इलाका एयरपोर्ट के पास है। बताया जा रहा है कि ये एअर इंडिया प्लेन हो सकता है। इंदौर से भी बड़ी संख्या में यात्री गुजरात जाते हैं। लगातार यात्रा करते हैं। अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस इतना पता चला है कि 133 यात्री इसमें सवार थे। 

दूर से दिख रहा धुएं का गुबार
अहमदाबाद के मेघानी इलाके में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह यात्री विमान है और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। 

इंदौर से जाते हैं यात्री
गुजरात और अहमदाबाद  बड़ी संख्या में इंदौर के यात्री भी जाते हैं। व्यापार के अलावा अन्य कार्यों से भी इंदौर के नागरिकों का बड़ी संख्या में वहां आना जाता होता है। अभी पता नहीं चल सका है कि किन किन शहरों के यात्री थे। विमान में दो यात्रियों के सवार होने की भी बात सामने आ रही है लेकिन अभी कन्फर्म नहीं हो रहा है। 

जीतू पटवारी ने किया ट्वीट
मप्र कांग्रेस प्रभारी जीतू पटवारी ने ट्वीट करके यात्रियों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा है कि अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के B787 ड्रीम-लाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई!
मैं यात्रियों की कुशलता के लिए,
प्रभु से प्रार्थना करता हूं!