दोराहा न्यूज़ नेटवर्क,,   कस्बा दोराहा में आज आगामी त्योहारों को लेकर की गई शांति समिति की बैठक जिसमे दोराहा नायब तहसीलदार एस आर देशमुख दोराहा थाना प्रभारी  शैलेंद्र तोमर वह कस्बा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमे बताया गया की जैसे होली पर निकाले जाने वाली गैर शांति ढंग से मनाए वाह होली के अगले दिन कस्बा में मनाई जाने वाली होली वह चल समारोह को अच्छे से निकाला जाए जिससे कि किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इस संबंध मैं नायब तहसीलदार एसआर देशमुख  जी व दोराहा थाना प्रभारी शैलेंद्र तोमर ने त्योहार को शांति रूप से मनाने का  सभी कस्बे वासियों को संदेश दिया जिसमें, वरिष्ठ शिक्षक  अवध बिहारी जी शर्मा, विजय सिंह दांगी, विनोद सिंह सिसोदिया, विधायक प्रतिनिधि रफीक उल्ला, सरपंच प्रतिनिधि कलीम पठान, लक्ष्मी नारायण माली, मोहन माली, बरखेड़ा देवा सरपंच भीकम सिंह दांगी, सईद भाई, बलराम माली, उबेद फारुकी,अमित यादव, सतीश राठौर, आदि लोग शांति समिति की बैठक मैं उपस्थित रहे