संपत्ति का काम हुआ आसान! गाजियाबाद में शुरू हुआ 'पहल' पोर्टल, मिलेंगी ये सुविधाएँ

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया है. दरअसल, यहां पहल (पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रॉपर्टी अलॉटमेंट लॉगिन) नामक पोर्टल लॉन्च किया है. यह एक सिंगल विंडो सिस्टम है जो आवंटियों को सभी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को एक क्लिक पर संपत्ति से जुड़ी सभी सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए प्राधिकरण के जनसंपर्क कार्यालय में 'पहल काउंटर' भी बनाया गया है. यहां इस पोर्टल से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
प्राधिकरण में पहले से चली आ रही संपत्ति प्रबंधन व्यवस्था के तहत आवंटियों को आवंटन पत्र, भुगतान विवरण पत्र, बंधक अनुमित पत्र एवं लेखा गणना की जांच मैन्युअल रूप से की जा रही है. इसके चलते आवंटियों को जो सुविधाएं तुरंत मिलनी चाहिए उन्हें पूरा करने में समय लगता है. साथ ही मैन्युअल रूप से किए गए काम में त्रुटियों की भी संभावना अधिक रहती है.
वर्तमान मे नामदर्ज के आवेदन करने पर कम से कम 60 दिन में मांग पत्र इशू किए जाने का प्रावधान है. पैसे जमा कराने के बाद, जमा रकम का वेरीफिकेशन और फाइल का मूवमेंट होने से यह प्रक्रिया होने में कई महीने लग जाते थे. पोर्टल के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान कर घर बैठे लोगों को सुविधाएं दी जा सकती हैं.
आम जनता को मिलेंगी यह सुविधा-
- आवंटन पत्र और अधीनता प्रमाण पत्र लोग खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं.
- क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन की सुविधा.
- अब आप खुद कर सकते हैं अपने रिकॉर्ड में सुधार.
- किस्तों के सम भुगतान के लिए स्मार्ट डिजिटल चालान की सुविधा.
- रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के लिए अपनी सुविधानुसार समय व तारीख निश्चित कर सकते हैं.
- बैंक से लोन के लिए मॉर्टगेज परमिशन और नामांतरण (ट्रांसफर ऑफ नेम) ऑनलाइन.
- समय पर किस्त की जानकारी और डिफॉल्ट पर रिमाइंडर, हर आवंटी तक पहुंचेगा सही समय पर अलर्ट.
- रियल टाइम अकाउंट अपडेट के साथ भुगतान का रिकॉर्ड सीधे लेखा अनुभाग में बिना किसी देरी और मानवीय हस्तक्षेप के.
- बैंकिंग प्रक्रिया के अनुरूप किस्तों के पुनर्निर्धारण रिस्क शेड्यूलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी.