डॉ.साधना कपूर, कुलाधिपति को ऑक्सफ़ोर्ड अकादमिक यूनियन का सम्मान
भोपाल आरकेडीएफ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. साधना कपूर को अकादमिक यूनियन ऑक्सफोर्ड द्वारा 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य, अकादमिक उन्नयन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘ग्रैंड स्टार सक्सेस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, लंदन में डॉ. कपूर का ‘‘रोल ऑफ़ यूनिवर्सिटीज इन सस्टेनेबल डेवलमेंट’’ विषय परआमंत्रित व्याख्यान भी दिया।