राज्यसभा के लिए तेजतर्रार महिला नेत्री का नाम तय
जुबेर कुरैशी
नारायण नारायण प्रभु ....नारदमुनि हाजिर है हाजिर ताजा समाचारों के साथ ... तो सबसे पहला समाचार जो है वह राजनीतिक गलियारों से सुनाई दे रहा है .. यह समाचार सुनकर उन नेताओं के अरमानों पर पानी फिर सकता है जो मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद बनने का सपना देख रहे है। प्रभु सुनने में आ रहा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एक बार फिर मध्य प्रदेश से बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा में भेजने जा रहा है । दरअसल प्रभु केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गयी हैं। इस सीट को पाने के लिए मध्य प्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेता प्रयास कर रहे है किन्तु सुनने में आ रहा है कि इस सीट से केंद्रीय नेतृत्तव एक तेज तर्रार महिला नेत्री को राज्यसभा भेजने की पूरी तैयारी कर चुका है। यह तेज तर्रार महिला नेत्री मध्य प्रदेश के बाहर की है और हाल ही में लोकसभा चुनाव में एक तेज तर्रार मुस्लिम नेता से चुनाव मे पराजित हुई है। अब भले ही यह नेत्री लोकसभा चुनाव हार गयी हो लेकिन तेज तर्रार और कट्टर हिंदूवादी छवि से केंद्रीय नेतृत्व प्रभावित हो चुका है। यही कारण है कि अब पिछले दरवाजे से उन्हें सांसद बनाने की योजना हैं।
एसपी और महिला पुलिस अधिकारी की जुगलबंदी चर्चा में
हे प्रभु हे जगन्नाथम हे हरिराम यह क्या हो रहा है मध्य प्रदेश में ... जिसे देखो वह प्रेम की बंसी बजाने में व्यस्त है ..अब एक नए नवेले जिले के पुलिस अधीक्षक और महिला पुलिस अधिकारी की प्रेम कहानी समाचार पत्र में सुर्खिया बटोर रही है। सुनने में आ रहा है कि मध्यप्रदेश के एक सीमावर्ती जिले के पुलिस अधीक्षक और उसी जिले में पदस्थ एक महिला पुलिस अधिकारी के प्रेम प्रसंग और फिल्मी गानों के चर्चे जिले से बाहर निकलकर अब पुलिस मुख्यालय तक सुनाई देने लगे हैं। सुनाई तो यह भी दे रहा है कि यह प्रेमी युगल घंटों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर संगीत की महफिल सजाते है। पता तो यह चला है कि एसपी साहब को जब जिले का कप्तान बनाकर भेजा गया था तो उन्होंने सबसे पहले डीजीपी साहब के हाथ-पैर जोड़ कर उक्त महिला अधिकारी की पदस्थापना अपने जिले में कराई थी। इन दोनो के बीच प्रेम का यह रिश्ता लगभग दस साल पुराना है और दोनों को संगीत का शौक है और यह शौक ही दोनों के रिश्ते को मजबूत बनाए हुए है।
मलाईदार पोस्टिंग के लिए मानी सभी शर्ते
अगला समाचार एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में सुनाई दे रहा है जो कभी पिछली सरकार के मुखिया की गुडबुक में हुआ करते थे किन्तु एक गलती के कारण वह मुखिया की नजरों से गिर गए और मुखिया ने उन्हें सजा के तौर पर लूप लाईन में भेज दिया तब से वह लगातार लूप लाईन में रह कर सजा भुगत रहे हैं परन्तु अब सरकार का मुखिया बदल गया है तो इन आईएएस अधिकारी के फिर से मलाईदार पोस्टिंग पाने के अरमान भी जाग गए हैं तो सुनने में आ रहा है प्रभु कि पिछले दिनों इन आईएएस अधिकारी मलाईदार पोस्टिंग पाने के लिए गोपनीय रुप से सत्ता की दलाली कर रहे एक दलाल से भेंट की और मलाईदार पोस्टिंग पाने के लिए दलाल की सभी शर्ते पूरी करने का वादा भी किया है। इस बात की पूरी संभावना है कि शीघ्र जारी होने वाले आईएएस के स्थानतरण और पदस्थापना सूची में इनका नाम भी होगा। तो प्रभु यह थी अब तक की वो खमोश खबरें जिनकी चर्चा राजनीति से लेकर प्रशासनिक गलियारों में सुनाई दी। अब चलता हुं कुछ नई खामोश खबरों की खोज में तो अनुमति दीजिए ...नारायण नारायण ।