नरसिंहपुर    दिनांक 10 11:00 2022 को प्रार्थी मेर सिह निवासी ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई जिसमें प्रार्थी द्वारा लेख किया गया कि प्रार्थी की बहू श्रीमती पुष्पा लोरिया जो कि बीमार रहती थी बीमारी के दौरान प्रार्थी की बहू की मृत्यु हो गई मृत्यु पूर्व प्रार्थी की बहू ने एक शिकायत दहेज प्रताड़ना की एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मे की थी उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी मेर सिह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया गया जो एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर (ASI)श्री संजय दीक्षित के द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु ₹65000 रिश्वत की मांग की गई जो आज दिनांक 23/11/ 2022 को आरोपी संजय दीक्षित ASI को ₹30000 लेते हुए रंगे हाथों एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में पकड़ा गया ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झारबडे निरीक्षक स्वप्निल दास; मंजू ; दल के अन्य सदस्य शामिल थे