कार्तिक दुबे का अर्धशतक, पत्रिका और जनचर्चा की विजयी शुरुआत
28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
भोपाल । सतेंद्र-मुकेश की सटीक गेंदबाजी और पीसी रजक की बल्लेबाजी की मदद से पत्रिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को 37 रनों से हराकर 28वें आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। जबकि कार्पोरेट ग्रुप में जनचर्चा ने रजा इलेवन को आठ विकेट से हराया। इसमें कार्तिक दुबे की अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में गुरुवार को पहले मैच में पत्रिका ने पांच विकेट पर 156 रन बनाए। इसमें सुभाष ने 45, राजू ने 36 और पीसी रजक ने 29 रन बनाए। टाइम्स की ओर से दुष्यंत ने दो विकेट लिए। पराग, अक्षय, चेतन्य को एक-एक विकेट मिले। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया आठ विकेट पर 119 रनों तक पहुंच पाई। इसमें सौरभ ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। जबकि अक्षय ने 29 और पराग ने 15 रन बनाए। सतेंद्र ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि मुकेश को भी इतने ही विकेट मिले। पीसी को दो सफलता मिली। सतेंद्र और पीसी मानसरोवर संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको और बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में रजा इलेवन ने पांच विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में जनचर्चा ने जरूरी रन 16.4 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। कार्तिक दुबे ने 51, रिजवान ने 40 और पीयूष ने 39 रनों की पारी खेली।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम नवदुनिया
सुबह 9.00 बजे
एनएसटी बनाम स्वदेश
दोपहर 12.00 बजे