महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल के सहयोग से निर्भया फाउंडेशन द्वारा संचालित शक्ति सदन (स्वाधार गृह, भोपाल) में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निवासरत महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तन और मन की शुद्धि के लिए योग के महत्व को समझाना और सभी को इसके नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था की अनुभवी टीम ने महिलाओं को सरल और प्रभावी योगासन कराए। योग की मूल भावना और जीवन में इसके लाभों पर विशेष प्रकाश डाला गया।

निर्भया फाउंडेशन की उपाध्यक्ष, श्रीमती मुब्सिरा मसूद ने भी योग की उपयोगिता पर जानकारी देते हुए कहा कि —

> "योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल भी प्रदान करता है। यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सशक्त माध्यम है।"

इस विशेष अवसर पर शक्ति सदन की अधीक्षिका श्रीमती इंद्रा मौर्य, केस वर्कर गुलशाद बेगम और भारती नरवरे की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।

कार्यक्रम का समापन शांति और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।