Indore Crime: तुकोगंज पुलिस ने जारवाल समाज के पदाधिकारी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आरोपित ने पद, प्रतिष्ठा का दबाव बनाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दिनों प्रापर्टी को लेकर भी महिला का विवाद हुआ था। 
तुकोगंज थाना प्रभारी पंचम की फेल निवासी 37 वर्षीय महिला पति से अलग रहती है। उसका आरोप है कि गंगाधर उर्फ जीडी जारवाल उसके घर आया और कहा कि बच्चों की देखभाल करेगा। अच्छी जगह पर नौकरी लगवा देगा।आरोपित ने महिला के साथ उसकी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक घटना 3 जनवरी और 9 मार्च की है। मामले में शुक्रवार को जीडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 
 

जीडी जारवाल समाज का पदाधिकारी है। महिला जिस मकान में रहती है, उसे लेकर भी विवाद चल रहा है। पिछले दिनों मकान खाली करवाने को लेकर महिला से विवाद हुआ था। एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग महिला की सड़क पर ही पीटाई करते नजर आ रहे थे। 
 

न्यूज़ सोर्स : Indore Crime: Jarwal community official accused of rape