भोपाल। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर घमासान मचा हुआ है, हुज़ूर विधानसभा के कार्यकर्ता दीपड़ी में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर बात करने का निर्णय लिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भोपाल की हुज़ूर विधानसभा में टिकट वितरण की समीक्षा होना चाहिये। हुज़ूर के कांग्रेसी अब कमलनाथ के सर्वे पर सवाल खड़े कर रहे हैं, इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की भी मांग कमलनाथ से की जाएगी। बैठक में हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

न्यूज़ सोर्स : Huzoor's workers will meet Kamal Nath