नई दिल्ली    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे। दो दिवसीय बैठक में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। बैठक में राष्‍ट्रीय मंच का विषय जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्‍य में स्‍थानीय लचीलेपन का निर्माण करना है।  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आपदा जोखिम को कम करने के क्षेत्र में उन्‍नतिशील विचार पहलों और तकनीकों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण राष्ट्रीय मंच के तीसरे सत्र में एक हजार से अधिक गणमान्‍य व्यक्ति भाग लें रहे है। इसमें केंद्रीय मंत्री, राज्यों के आपदा प्रबंधन मंत्री, सांसद, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि, विशिष्ट आपदा प्रबंधन एजेंसियां, शिक्षाविद् और नागरिक समाज संगठनों के प्रमुख शामिल हैं।