FIITJEE के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR में मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोचिंग संस्थान ‘फिटजी’ (FIITJEE) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अंतर्गत गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कई परिसरों पर छापे मारे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले ‘फिटजी’ ने हाल में अपने केंद्र अचानक बंद कर दिए थे, जिससे कई छात्र परेशानी में पड़ गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग संस्थान के प्रमोटर्स के परिसरों सहित दिल्ली, नोएडा एवं गुरुग्राम में कई परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला नोएडा एवं दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अभिभावकों की शिकायतों पर दर्ज की गई प्राथमिकियों से जुड़ा है।
अभिभावकों ने जनवरी में कहा था कि ‘फिटजी’ के केंद्र अचानक बंद कर दिए गए जिससे उनके बच्चे मुश्किल में पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार, अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने लाखों रुपये शुल्क के रूप में जमा किए थे लेकिन उन्हें न तो कोई सेवा मिली और न ही उनके पैसे वापस किए गए। बता दें, FIITJEE संस्थान इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है। देश भर में इस संस्थान के 73 केंद्र हैं।
FIITJEE की प्रोफाइल
1992 में स्थापित, दिल्ली स्थित FIITJEE प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग में एक प्रमुख नाम है और भारत में लगभग 100 अध्ययन केंद्रों का संचालन करता है। यह इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है। अपनी मजबूत उपस्थिति के बावजूद, संस्थान इन दिनों परिचालन और वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा है।
उत्तर भारत के कई केंद्र, जिनमें दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाज़ियाबाद, लखनऊ, वाराणसी और भोपाल शामिल हैं, अचानक बंद हो गए हैं। FIITJEE के मुताबिक, ये बंद होने की घटनाएं स्वैच्छिक नहीं थीं, बल्कि केंद्र प्रबंधक भागीदारों (CMPs) और उनकी टीमों के अचानक चले जाने के कारण हुईं, जिसे संस्थान ने “फोर्स मेज्योर” (अप्रत्याशित परिस्थिति) करार दिया है।