नरायाण नारायण , प्रभु प्रणाम स्वीकार करें ...तो प्रभु इस बार आपको जो समाचार बताने जा रहा हुं उसकी चर्चा मंत्रालय के गलियारों से लेकर हर जगह सुनाई दे रही है। सुना है कि पिछली सरकार में सबसे प्रभावशाली माने जाने वाले एक नामी बिल्डर और वर्तमान सरकार में सबसे असरदार चल रहे व्यापम महाघोटाले के एक दागी पर संघ ने शिकंजा कस दिया है। पिछले कुछ समय से व्यापम घोटाले के इस दागी की सरकार में तूती बोल रही थी ...किसी भी ट्रांसफर - पोस्टिंग से लेकर हर तरह के ठेेकों में इस दागी कारोबारी का हुक्म चल रहा था .. प्रभु इस कारोबारी के बारे में आपका नारदमुनि आपको लगातार अवगत करा रहा था... नारदमुनि की खामोश खबर की गूंज जब संघ के एक बड़े नेता के कानों तक पहुंची तो संघ के इन बड़े नेता ने सरकार के मुखिया की जमकर क्लास लगाई और उन्हें चेतावनी भी दी की कारोबारी और नामी बिल्डर को सरकार के कामकाजों से दूर रखो .. इसके बाद अब सुनने में आ रहा है प्रभु की सरकार के मुखिया के द्वार फिलहाल दोनों के लिए बंद हो गए और दोनों को सरकार के कामकाज में अब किसी भी तरह के हस्तक्षेप नहीं करने की भी निर्देश दी दिए गए है. यहां आपको बता दे कि नामी बिल्डर और दागी कारोबारी द्वार क्रमांक एक से प्रवेश करते थे।


 धर्मपत्नी ने वसूले बिल्डर से साढ़े तीन करोड़


तो प्रभु बढ़ते है अगले समाचार की ओर .. यह समाचार एक आईएएस और उनकी पत्नी के बारे में है। प्रमुख स्तर के आईएएस अधिकारी की छवि कथित रुप से ईमानदार अधिकारी वाली है किन्तु इनकी धर्मपत्नी उनकी कथित ईमानदार छवि पर बट्टा लगाने में लगी हुई है। सुना है कि यह आईएएस अधिकारी पूर्व में जिस बड़े जिले के कलेक्टर थे उसी जिले के नंबर एक बिल्डर से धर्मपत्नी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये बतौर नजराना लिए हैं । नंबर एक बिल्डर के एक प्रोजेक्ट को आईएएस पतिदेव से स्वीकृति दिलाने के नाम पर यह साढे तीन करोड़ रुपये की राशि वसूली गयी है। हालांकि अभी तक धर्मपत्नी प्रोजेक्ट को स्वीकृति नहीं दिला सकी हैं। प्रभु सुनने में तो यह भी आ रहा है कि धर्मपत्नी उसी जिले में रह रही है जबकि आईएएस पति राजधानी भोपाल में रहते है।

 महिला निरीक्षक की ऊँगली पर नाच रहे हैं सीनियर आईपीएस

प्रभु अगला समाचार जो चर्चा में है वह एक स्पेशल सीनियर आईपीएस अफसर और उनकी आशिकी से जुड़ा हुआ है। सुना है प्रभु कि यह सीनियर आईपीएस अधिकारी पिछले कुछ समय से एक महिला निरीक्षक की उंगलियों पर नाच रहे है। प्रभु यह वहीं सीनियर आईपीएस अधिकारी है जिनकी छवि महिलाओं को लेकर अच्छी नहीं है। यह आईपीएस अधिकारी महिलाओ के प्रति आकषर्ण के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। पुलिस मुख्यालय की महत्तपूर्ण शाखा की कमान संभाल रहे इन आईपीएस अधिकारी का चक्कर इन दिनों एक महिला निरीक्षक के साथ चलने की चर्चा पुलिस कर्मियों के बीच चल रही है। चर्चा में बताया जा रहा है कि महिला निरीक्षक के पति भी पुलिस विभाग में ही पदस्थ है। चर्चा का कारण यह है कि यदि किसी पुलिस कर्मी को सीनियर आईपीएस अधिकारी से कोई काम कराना है तो उसे महिला निरीक्षक और उनके पुलिस कर्मी पति से संपर्क करने को कहा जाता है।... तो प्रभु यह थी अब तक की वो खामोश खबरें जिनकी चर्चा आम हैं - अब चलता हुँ, आज्ञा दीजिए... नारायण नारायण

( जुबेर कुरैशी )

न्यूज़ सोर्स : Doors closed for famous builder and tainted businessman