को होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन जी की 181वी पुण्य तिथि पर संकल्प वृद्ध आश्रम, संकल्प नशा मुक्ति केंद्र, अवधपुरी, भोपाल मैं नि:शुलक चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया जहां उपस्थित  बहुत से विरुद्ध जानो  और नशे की लत में भटके हुए युवाओं का होम्योपैथी चिकित्सा पधति  से उपचार किया गया और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया

 जिस में मुख्य रूप से उपस्थित भोपाल होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के संस्थापक डॉ. डी.एस.चंदेल जी, अध्यक्ष डॉ. शशि जोशी जी,
 निदेशक श्री राहुल सिंह, श्रीमती निशा सिंह एवं नशामुक्ति परामर्शदाता श्री सर्वेश निगम (संकल्प वृद्ध आश्रम, संकल्प नशा मुक्ति केंद्र, अवधपुरी, भोपाल) सुमन मुस्कान फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा !


डॉ. सुषमा पाटिल, डॉ. रत्नमाला शर्मा, डॉ. शिवांगी नायक, डॉ. सुदीप शाह, डॉ. अनिरुद्ध मोरे और अन्य चिकित्साक उपस्थित रहे !