भाजपा का अपराधियों से गठबंधन और सांठगांठ उजागर: अजयसिंह यादव
भोपाल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में आसन्न नगरीय निकाय के चुनावों में अपराधियों की भाजपा से सांठगांठ एवं गठबंधन उजागर को गया है। भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में आपराधिक प्रवृति के लोगों को प्रत्याशी बनाया गया। जब अपराधियों की पाले खुलने लगी तो लोगों के विरोध के बाद भाजपा में खलबली मचने पर भाजपा ने उम्मीदवार बदलने की नाटक नौटंकी प्रारंभ कर दी। यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं अपराधियों का गठबंधन सबके सामने आ गया है। जहां इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 56 से युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति युवराज, भोपाल नगर निगम में वार्ड 40 से सट्टा किंग बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत और वार्ड 44 से कुख्यात बदमाश पिंकी भदौरिया जो कि आपराधिक गतिविधियों से जुडे़ हुये हैं, को उम्मीदवार बनाया गया, यही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में बड़ी तादाद में भाजपा द्वारा अपराधियों को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब अपराधियों को उम्मीदवार बनाये जाने की सच्चाई सबके सामने आ गई, भाजपा की पोल खुल गई तो अपराधियों की उम्मीदवारी बदले जाने की भाजपा द्वारा नौटंकी चालू हो गई, लेकिन प्रदेश की जनता अच्छे से समझ चुकी है।यादव ने कहा कि जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी का अपराधियों से अप्रत्यक्ष गठबंधन है और प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा अपराधियों को उम्मीदवार बना रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में साफ-सुथरी छवि के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर प्रदेश की जनता को अच्छा संदेश दे रही है। यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे अपराधी तत्वों एवं उनको संरक्षण देने वाली भाजपा को सिरे से नकारेगी और कमलनाथ जी के नेतृत्व में जनता के आशीर्वाद से नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूरे प्रदेश में जीत होगी।