Bilaspur News: सोचो-समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से

Bilaspur News: अखिल विश्व गायत्री परिवार उपजोन बिलासपुर संभाग की उपजोन पंचम त्रैमासिक संगठनात्मक कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को हुआ। विशाल व्यसन मुक्ति रैली व वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया कि सोचो-समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से।
जैन धर्मशाला गौरेला, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सम्मेलन हुआ। 200 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता व वरिष्ठ स्वजन की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम बिलासपुर, मुंगेली गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला से आए गायत्री परिवार के परिजनों का तिलक लगाकर पुष्प से स्वागत किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारत में व्यसन मुक्त भारत अभियान, नशा भारत छोड़ो, व्यसन से बचाओ, सृजन में लगाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में गायत्री प्रज्ञा पीठ एवं गायत्री परिवार जिला कार्यालय गौरेला के माध्यम से नगर में विराट एवं भव्य नशा मुक्ति रैली नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। बैनर पोस्टर नशा उन्मूलन के नारों से नगर वासियों को को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।