Bilaspur News: 21 अप्रैल तक प्रतिदिन मां सोलापुरी के अलग-अलग स्वरूपों की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी।

बिलासपुर। श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव 14 अप्रैल से होगा प्रारंभ होगा। तैयारी को लेकर रविवार को पदाधिकारियों ने बैठक कर पूजा को लेकर रूपरेखा तय किया। नई कार्यकारणी का गठन किया गया। पूजा की शुरूआत मां त्रिपुरा सुंदरी, मां मरिमाई मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सुभम विहार, रूचिका विहार हरदी रोड़ सिरगिट्टी बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होगा।

इस वर्ष आयोजन के लेकर बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया। एन गोविंद राजू को पूजा का अध्यक्ष, यू मुरली राव को कार्यकारणी का अध्यक्ष, प्रेम लाल चौहान को महासचिव, कोषाध्यक्ष जी राजा राव, सह सचिव एन रमना मूर्ति, सह कोषाध्यक्ष बी रामा राव, उपाध्यक्ष जी आनंद राव, सहित अन्य पदों के लिए भी सदस्यों को मनोनित किया गया। वर्ष 2023 का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

वर्ष 2024 में राटा पूजा 14 अप्रैल माता का आगमन मां त्रिपुरा सुंदरी मां मरिमाई मंदिर से पूजा स्थल शोभा यात्रा के माध्यम से सुभम विहार शारदा मंदिर के पास होगा। 21 अप्रैल तक प्रतिदिन मां सोलापुरी के अलग-अलग स्वरूपों की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी।

श्री साई ब्रदर्स ओर उनकी टीम खरगपुर पश्चिम बंगाल से आएगी। जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई, उसमें एम तवुडू, साई राम शर्मा, धनराज बोयर, महावीर, राजेश सिंह, ई कृष्णा राव, उदय किरण, संतोष,विवेक, जे शंकर, जी श्रीनिवास राव, जी रमेश, सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव, जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव,महिलाए जिस में जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी आदि शामिल हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : Bilaspur News: Mother Tripura Sundari, procession will start from Marimai temple