महिला को लूटने वाला बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिला था सुराग

पंचवटी कालोनी में सुबह के वक्त हुई थी वारदात। आदतन अपराधी है आरोपित। उसके खिलाफ पहले से चोरी, मारपीट के अपराध दर्ज हैं।
राजधानी में कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक हफ्ता पहले पंचवटी कालोनी में सुबह टहलने निकली महिला के साथ हुई लूट की गुत्थी सुलझा ली है। सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से चोरी, मारपीट के अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक पंचवटी कालोनी निवासी दीपू पत्नी छोटू कुशवाहा 13 नवंबर को सुबह सात बजे अपनी कालोनी में टहल रही थीं। उस वक्त सड़क से होकर इक्का-दुक्का लोग ही गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर रफूचक्कर हो गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले गए। उससे मिले संदिग्ध युवक के हुलिए के आधार पर सूरज नगर निवासी नितिन गिरि को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पहले तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और उसने दीपू कुशवाहा से लूटपाट करना कबूल कर लिया। नितिन की निशानदेही पर लूटा गया मंगलसूत्र एवं वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।