दोराहा शासकीय अस्पताल में हो रही है बड़ी लापरवाही
प्रदीप शर्मा न्यूज़ नेटवर्क
दोराहा शासकीय अस्पताल में हो रही है बड़ी लापरवाही।
सीहोर जिले के ग्राम दोराहा के शासकीय अस्पताल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है यहां पर आए दिन शिकायतें मिलती रहती है सीहोर विधायक एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर श्री प्रभुराम चौधरी द्वारा भी निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए जा चुके हैं उसके बाद भी अस्पताल का की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही शाहजापुर निवासी एवं पूर्व सरपंच सूरज सिंह जिनकी उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष के आसपास है जब दौराहा शासकीय अस्पताल अपना इलाज करवाने आए तो डॉक्टर द्वारा उन्हें ड्रिप लगाई गई कुछ समय बाद जब ड्रिप खत्म हो गई तो बुजुर्ग के द्वारा बार-बार आवाज देकर नर्स डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन वहां पर कोई नहीं आया बाद में ड्रिप के नीडल के पास जब हाथ से ब्लड आने लगा तो बुजुर्ग घबरा गया जल्दी वह बाहर निकल कर किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास ड्रिप निकलवाने जाने लगे तभी वहां मेडिकल संचालक सुरेंद्र शर्मा एवं पत्रकार घनश्याम सोलंकी ने उन्हें बुलाया सारी बात पूछी फिर सुरेंद्र शर्मा द्वारा नीडल को निकाला गया यदि समय रहते निडिल नहीं निकलती तो बुजुर्ग का कितना खून निकल जाता बुजुर्ग का कहना है पूर्व में भी मैं जब यहां दिखाने आया तो मुझे दवा गोली दी जाती है जब मैं उनसे समझना चाहता हूं कब कब खाना है तो मुझसे कहा जाता है डॉक्टर ने जो लिख दिया बस खा लो अपने हिसाब से और इस प्रकार मुझसे अभद्रता की गई उनका कहना है ऐसे अस्पताल मैं अब कभी नहीं आऊंगा। व ऐसी लापरवाही सरकारी हॉस्पिटल दोराहा मै आये दिन देखने को मिल रही लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नही है