'दुबई! अब भोपाली कल्चर दुबई के रेगिस्तान में भी देखने को मिलेगा। कुद्रा रेगिस्तान की ढलती शाम में भोपाली गप्पे गूंजेंगे यानी दिलचस्प किस्से-कहानियों की महफिल सजेगी। दुष्यंत, कैफ, ताज, शैरी, असद भोपाली जैसे शायरों का कलाम सुनाया जाएगा। रंगारंग संगीत भी होगा और रोमांचक खेल भी होंगे।

 

इस अनूठी 'भोपाली मीट' का आयोजन 23 नवंबर को होगा। यह आयोजन भोपाली विरासत, सांस्कृतिक, सामाजिक एकता के उत्सव के रूप में होगा। आयोजन के सूत्रधार नवेद रशीद ने बताया कि भोपाली मीट में ऐसे ईवेंट होंगे कि युवा अपनी कामकाजी चिंताओं को भूलकर ऐसा अनुभव करें कि वह भोपाल में ही हैं। विविध व्यंजनों की श्रृंखला नए-पुराने शहर के स्ट्रीट फूड की याद दिलाएगी। बड़े पैमाने पर यह आयोजन पहली बार हो रहा है। इसके पहले छोटे- छोटे समूह में ऐसा आयोजन होता रहा है, लेकिन एडवेंचर गेम्स के साथ पहली बार हो रहा है। अमान ने बताया कि दुबई, शारजाह, अबू धाबी और रास अल खैमा में भोपाल के करीब 300 यंगस्टर्स रहते हैं, जो इसमें शामिल होंगे।

न्यूज़ सोर्स : 'Bhopali Meet' will be held in the desert of Dubai