नुक्कड़ सभाओं के साथ समाप्त हुआ आरिफ़ मसूद का जनसम्पर्क अभियान

अंतिम चरण में राहुल गांधी और कन्हैया कुमार ने की अपील
भोपाल
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को काँग्रेस के भोपाल मध्य प्रत्याशी श्री आरिफ़ मसूद ने नए और पुराने शहर के महत्वपूर्ण इलाकों मे जनसम्पर्क कर काँग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मत्तदान करने की अपील की।
जनसम्पर्क यात्रा सुबह जल्द शुरू हुई, जिसमे श्री मसूद के साथियों ने शाहपुरा के आसपास के क्षेत्रों मे संपर्क किया। दोपहर को बरखेड़ी फाटक से पैदल यात्रा शुरू हुई जो विभिन्न इलाकों से होती हुई शबनम चौराहे पर समाप्त हुई। जगह जगह श्री आरिफ़ मसूद का स्वागत किया गया और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।
श्री मसूद ने लोगों से आव्हान किया की नवंबर 17 को अधिक से अधिक संख्या मे घरों से निकलें और काँग्रेस के पक्ष मे मत्तदान करें। उन्होंने कहा की काँग्रेस की सरकार बनना तय है। जनता से अपेक्षा है की वो पिछले बार से भी अधिक मतों से मुझे जीतकर अपना आशीर्वाद दे।
मंगलवार शाम को प्रखर वक्ता श्री कन्हैया कुमार ने मसूद के पक्ष मे सभा को संबोधित किया। भाजपा पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार के मामलों मे रोजाना नए आयाम रच रहा है। “मुझे तो लगता है कि शिवराज जी की भी हालत आडवाणी जी जैसी होगी। मगर पता नहीं शिवराज जी को मार्गदर्शक मण्डल मे भी जगह मिले या नहीं,” श्री कन्हैया ने कहा।
इसके पहले श्री राहुल गांधी ने भी श्री मसूद के पक्ष मे सभा कर संबोधित किया था।