एक और विधायक छोडेंगे कांग्रेस
नारदमुनि स्पीक लाइव
एक और विधायक छोडेंगे कांग्रेस
नारायण नारायण, हे प्रभु मध्य प्रदेश में एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस के एक और विधायक जल्द ही बीजेपी का दामन थामने की तैयारी कर रहे है। प्रभु मजेदार बात यह है कि अब तक कांग्रेस के जितने भी विधायक और नेता कांग्रेस छोड़ कर गए है वो सभी कमलनाथ के व्यवहार से दुखी हो कर गए है और उन सभी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह केवल कमलनाथ के व्यवहार को बताई थी। किन्तु अब जो विधायक कांग्रेस छोडने का पूरी तरह मन बना चुके है वह प्रदेश के एक दूसरे दिग्गज से परेशान है। इन विधायक का मानना है कि प्रदेश के यह दिग्गज नेता उनके खिलाफ लगातार साजिशें कर रहे है और वह कई बार दिग्गज नेता की साजिशों के बारें में आला कमान तक को बता चुके है लेकिन आला कमान ने उनकी शिकायत पर दिग्गज नेता को कोई समझाइश नहीं दी जिसके कारण यह विधायक फिर से साजिश के शिकार हो गए और जिससे दुखी और परेशान होकर उन्होंने अब कांग्रेस से पलायन करने का मन बना लिया है बस केवल वह सहीं अवसर की प्रतीक्षा कर रहे है।
बडे साहब की सेवावृद्धि से नाखुश आईएएस,
प्रभु दूसरा समाचार यह है कि मध्य प्रदेश के बड़े साहब को छह माह की सेवावृद्धि मिलने से एक अति वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अत्यंत दुखी हो गए है और अब वह लंबे अवकाश पर जाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने अपनी इस योजना की जानकारी भी अपने कुछ करीबी मित्रों को दे दी है। दरअसल प्रभु इन अधिकारी की पहले से ही बड़े साहब के साथ पटरी नहीं बैठ पा रही थी जैसे तैसे वह बड़े साहब के सेवानिवृत होने की प्रतीक्षा कर रहे थे उन्हें उम्मीद थी की बड़े साहब के रिटायर होने के बाद उनके सरकार से संबंध सुधर जाएंगे किन्तु बड़े साहब को सेवावृद्धि मिलने से इन आइएएस के सारे सपने टूट गए ।
डीआईजी रेंज बनने की मनोकामना
प्रभु जाते जाते यह खबर भी सुन ले। पुलिस अधीक्षक से उप पुलि महानिरीक्षक बनने जा रहे एक जिले के पुलिस अधीक्षक ने रेंज डीआईजी बनने के लिए तैयारी शुरु कर दी है और हाल ही में उन्होंने इसके लिए दिल्ली से लेकर नागपुर तक की यात्रा भी की है। पूर्व में भी उन्हें जिले में पुलिस अधीक्षक बनवाने में नागपुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। अब देखना यह है प्रभु की इन अफसर की डीआईजी रेंज बनने की मनोकामना पूरी हो पाती है या नहीं । अब अनुमति दीजिए प्रभु, नारायण नारायण