भोपाल    पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरविंद चतुर्वेदी जी, पी आर एस आई भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह जी सेम यूनिवर्सिटी के कुलपति एन,के तिवारी जी आदरणीय बोंद्रिया जी द्विवेदी जी आदि वरिष्ठ और सम्माननीय लोगों की उपस्थिति में यंगेस्ट फिल्ममेकर / फोटोग्राफर को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए शाल श्रीफल और  ट्रॉफी प्रदान कर एक भव्य समारोह में उनका सम्मान किया गया ।