लोकायुक्त भोपाल की कार्रवाई।
भोपाल– लोकायुक्त भोपाल की कार्रवाई। सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते किया ट्रेप। 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को पकड़ा। सहायक जेल अधीक्षक द्वारा जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए 20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत। जेल परिसर स्थित सरकारी आवास में प्रहरी व द्वारपाल को चकमा दे कर लोकायुक्त ने की ट्रेप की कार्रवाई। आवेदक अर्जुन निवासी नसरुल्लागंज सीहोर की शिकायत पर की गई कार्रवाई। उक्त कार्रवाई डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, और निरीक्षक मयूरी गौर एवं टीम द्वारा की गई।