व्यापम का आरोपी कारोबारी फिर हुआ सक्रिय
( ज़ुबेर कुरैशी )
व्यापम का आरोपी कारोबारी फिर हुआ सक्रिय
नारायण नारायण....हे प्रभु हे जगन्नाथम यह क्या हो रहा है ..सुनने में आ रहा है कि व्यायपम घोटाले में जेल की हवा खा चुके एक बड़े करोबारी फिर से सरकार में सक्रिय हो गए है,प्रभु पहले भी इस कारोबारी की सरकार में सीधे दखल थी और एक बार फिर से उनकी सरकार में सीधी दखल शुरु हो गयी हैं। प्रभु यह खब राजनेतिक और प्रशासनिक गलियारे में तेजी से तैर रही है। है जगन्नाथ आपको स्मरण होगा की मध्य प्रदेश में पिछली सरकार के समय प्रकृतिक संपदा से जुडे इस कारोबारी की तूती बोलती थी। सरकार में बिना इस कारोबारी की मर्जी के कोई भी कार्य नहीं होता था। एक कर्लक से कुछ सालों में धनकुबेर बन बैठे इस कारोबारी की सरकार के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर भी जबर्दस्त घुसपैठ थी। एक कद्दावर पूर्व मंत्री की निकटता का लाभ उठाकर कर्लक से कारोबारी बने इन यजमान को इस बार प्रदेश के सबसे पावरफुल व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त हुआ है और दोनों की घनिष्ठ मित्रता की चर्चा भी अब आम होने लगी है।
युवा पुलिस अधीक्षक का जुआरियों को आमंतत्रण
प्रभु एक और बड़ी खबर इन दिनों प्राशसनिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है। सुनने में आ रहा हे कि मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में आने वाले एक छोटे से जिले के युवा पुलिस अधीक्षक खुलेआम जुआरियों और सटोरियों को संरक्षण दे रहे है। सीधी भर्ती के युवा आईपीएस अफसर जल्द से जल्द धनकुबेर बनना चाहते है और इसके लिए उन्होंने जो रास्ता अपनाया है उसकी चर्चा जिले में ही नहीं अब राजधानी के प्रशासनिक गलियारे में हो रही है। सुना है प्रभु की यह युवा पुलिस अधीक्षक जिले के बाहर के जुआरियों और सटोरियों को अपने जिले में जुआ और सट्टा करने के लिए आमंत्रित कर रहे है। पुलिस अधीक्षक के इस आमंत्रण को आसपास के जिलों के सटोरी और जुआरी ने खुले दिल से स्वीकार कर लिया है। जिसके परिणाम स्वरुप इस छोटे से जिले में जुआ और सट्टा खुलेआम शुरू हो चुका है।
तुनक मिजाज आईएएस बने सिरर्दद
प्रभु..अगला समाचार तुनक मिजाजी के लिए प्रख्यात हो चुके एक वरिष्ठ आईएएस अफसर को लेकर है। प्रभु आपको ज्ञात ही होगा की मध्य प्रदेश के इस तुनक मिजाज अधिकारी के कारण बडी मैडम को सिर दर्द होने लगा है। इस तुनक मिजाज अफसर को बड़ी मैडम कई बार अपना व्यवहार सुधारने की चेतावनी दे चुकी है किन्तु अब तक उनके व्यवहार में आंशिक भी बदलाव नहीं आया। फिल्हाल यह तुनक मिजाज अफसर एक बार फिर से मानसिक शांति पाने के लिए अवकाश पर गए हुए लेकिन जहां गए है वहां से भी उनकी तुनक मिजाजी की खबरें आ रही है जिसके सुन सुन कर बड़ी मैडम का सिर दर्द होने लगा है।। सुनने में यह भी आ रहा है प्रभु की आचार संहिता हटने के बाद इन तुनक मिजाज अफसर की तुनक मिजाजी से निपटने की तैयारी हो चुकी है..... तो प्रभु यह थे आज के उड़ते उड़ते समाचार । अब जाने की अनुमति प्रदान करें...नारायण नारायण