Bhilai News: दुर्ग के पीपरछेड़ी के पास एक युवक पुल से शिवनाथ नदी में गिर गया। सूचना पुुलिस तक पहुंची। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया। एसडीआरएफ की टीम युवक को सलामत नदी से बाहर निकाल लिया।

भिलाई। Bhilai News: दुर्ग के पीपरछेड़ी के पास एक युवक पुल से शिवनाथ नदी में गिर गया। सूचना पुुलिस तक पहुंची। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया। एसडीआरएफ की टीम युवक को सलामत नदी से बाहर निकाल लिया। नदी से बाहर आने के काफी देर तक युवक बदहवाश हालत में रहा। सामान्य होने पर पुलिस ने युवक को घर रवाना किया।

पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम दुर्ग के सूचना के अनुसार पुलगांव थाना क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी में बने पुल से युवक गिर गया है, और वह जिंदा है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंची। कड़ी मशक्कत के साथ युवक को जिंदा बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

युवक का नाम नीरज पाल पिता लक्ष्मण पाल निवासी गोपाल नगर रायपुर बताया गया है। युवक यहां कैसे आया तथा पुल से कैसे गिरा पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल युवक घबराया हुआ है। सामान्य होने पर पूछताछ की जाएगी। युवक को बचाने में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, सहायक प्रभारी ईश्वर खरे, दिलीप, मोहन, अशोक, भानू प्रताप, हबीब खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

न्यूज़ सोर्स : Accident in Bhilai: Youth fell from bridge, SDFR team saved