एसी-वीसी की चर्चा हुई आम
जुबेर कुरैशी
नारायण नारायण... हे प्रभु हे जगन्नाथम यह कैसा घोर कलियुग आ गया है .. अब देखों ना प्रभु पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के प्रशासनिक गलियारें में एक पुरुष आईएएस और उनके बॉयफ्रेंड के नाम की चर्चा हर जगह सुनाई देने लगी है ...एसी और वीसी के नाम से यह जोड़ी प्रशासनिक गलियारे में पुरुष युगल प्रेमी जोड़े के नाम से मशहूर हो रही है। दरअसल प्रभु इस जोड़ी के इस तरह मशहूर होने के पीछे कारण यह हे कि आईएएस अफसर जहां भी जाते है उनके पुरुष मित्र हर जगह उनके साथ नजर आते है। फिर चाहे आईएएस अफसर सरकारी दौरे पर कहीं जाएं या निजी दौरे पर जितने समय आईएएस अफसर अपने कार्यलय के कक्ष में बैठते है उतने ही समय उनके पुरुष मित्र भी उनके साथ वहां बैठते है। सुननेे में यह भी आ रहा है प्रभु कि यह आईएएस अफसर अपनी धर्मपत्नी से अधिक समय अपने पुरुष मित्र को देते है यही कारण है कि इनकी जोड़ी की चर्चा आम हो रही है। आपको बता दें प्रभु कि फिलहाल यह आइएएस एक कार्पोरेशन में प्रंबध संचालक के पद पर पदस्थ है और इससे पहले भी एक सहकारी संस्था से जुड़े एक फेडरेशन मे कुछ समय के लिए प्रबंध संचालक रह चुके है ।
आईजी की धर्मपत्नी बनी रत्न विक्रेता
प्रभु जिस तरह आईएएस और उनके पुरुष मित्र की चर्चा आम हो रही है ठीक उसी प्रकार एक आईजी की धर्मपत्नी की भी खूब चर्चा सुनाई दे रही है। कभी बिस्कुट वाले एसपी के नाम से पहचाने जाने वाले सीधी भर्ती के यह आईपीएस वर्तमान में एक रेंज में आईजी है..उनकी धर्मपत्नी की चर्चा इसलिए सुनाई दे रही हे वह कुछ समय से रत्नों का व्यापार करने लगी है और रेंज के सभी जिलों के थाना प्रभारियों और नगर पुलिस अधीक्षकों को अपने रत्नों को मुंहमांगी कीमत पर बेचने में लगी हुई है। अब चूंकि प्रभु मामला आईजी की धर्मपत्नी से जुड़ा है तो किसी भी थाना प्रभारी या नगर पुलिस अधीक्षक की हिम्मत नही है कि वह रत्न खरीदने से मना कर सके। सुनने में यह भी आ रहा है प्रभु कि आईजी साहब की धर्मपत्नी जो रत्न थाना प्रभारियों और नगर पुलिस अधीक्षकों को उंची कीमत पर टिपा रही है उनका बाजार मूल्य न के बराबर है। प्रभु वैसे तो आप सब जानते हो किन्तु फिर बता दूं कि यह वही आईपीएस अफसर है जिनका खूबसूरत वादियों में चार सितारा होटल भी हैं ।
महिला आईपीएस बनेगी प्रमुख
प्रभु अगला समाचार भी पुलिस के गलियारे से सुनाई आ रहा है। लंबे समय बाद प्रतिनियुक्ती से वापस लौटी तेेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी को जल्द ही आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली संस्था का प्रमुख बनाए जाने की चर्चा तेजी से सुनाई दे रही है। यदि चर्चा में सच्चाई हे तो फिर यह भी तय है कि इन महिला आईपीएस की नई पदस्थापना से पूर्व मध्यप्रदेश के डीजीपी की विदाई हो जाएगी। बरहाल प्रभु मध्य प्रदेश में फिल्हाल बडे पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी हो चुकी है और विधान सभा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व ही यह सर्जरी हो जाएगी। तो प्रभु यह थी अब तक की वह खामोश खबरे जो प्रशासनिक गलियारों में गूंज रही है अब जाने की अनुमति दीजिए चलता हुं नारायण नारायण ।