जबलपुर।   सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है,, यूं तो पुलिस अपराधी पर इनाम घोषित करती है,पर यहां एसपी ने बलात्कार के आरोपी टीआई पर इनाम घोषित किया । टीआई की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित। मामला जबलपुर का है जहां पर दुष्कर्म के आरोप में फंसे निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ₹5000 का इनाम घोषित किया है। संदीप अयाची पर 3 अगस्त 22 को महिला थाने में महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था जो आज दिनांक तक फरार है।