बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास :गोविंद सिंह राजपूत 


भोपाल ।   भाजपा द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में लगभग 200 मुस्लिम  परिवारों ने कांग्रेश छोड़कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

 इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा की योजनाएं हर वर्ग ,हर धर्म ,हर समाज के लिए हैं जिससे सभी का विकास हो रहा है । सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल उद्देश्य है जिसमें कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना ,कन्यादान योजना ,मुख्यमंत्री सहायता, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन ,बद्ध पेंशन,  जैसी अनेकों योजनाएं हैं जिनसे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।

 अपने क्षेत्र अपने समाज का विकास करने के लिए सभी लोग भाजपा से जुड़े अपने क्षेत्र के विकास में सहभागी बने इस अवसर पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए सभी परिवारों ने संकल्प लिया कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे इस संकल्प के साथ भाजपा में आए 200 परिवारों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने स्वागत किया।